रेल मंत्री वैष्णवी, पूर्व सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी का बागपत में राष्ट्रीय वंदना चौक पर स्वागत किया गया। ये नेता बड़ौत रेलवे स्टेशन पर दो नई ट्रेनों के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। स्वागत समारोह का नेतृत्व बागपत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रोजुद्दीन ने किया। इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान, रेल मंत्री वैष्णवी, डॉ. सत्यपाल सिंह और जयंत चौधरी ने शहीदों की स्मृति में स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि बागपत वीरों की भूमि है और देश के प्रति यहां के शहीदों का योगदान अविस्मरणीय है। स्वागत कार्यक्रम में एडवोकेट रोजुद्दीन ने नई ट्रेनों की सुविधा शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे बागपत और बड़ौत के यात्रियों को राहत मिलेगी, साथ ही यातायात सुगम होगा और व्यापारिक व सामाजिक गतिविधियों को गति मिलेगी। नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रेल सुविधाओं के विस्तार पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बागपत के लोग लंबे समय से नई ट्रेन सेवाओं का इंतजार कर रहे थे, जो अब पूरी हो गई है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। स्वागत समारोह के बाद सभी अतिथि बड़ौत स्टेशन के लिए रवाना हुए, जहां नई ट्रेनों का उद्घाटन किया गया।
https://ift.tt/k3vE1V0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply