सचेंडी थानाक्षेत्र के कैंधा बाजार में स्थित नाले में सोमवार को युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। आसपास के लोगों से पुलिस ने शिनाख्त कराई तो शव की पहचान कारवालो नगर निवासी अखिलेश विश्वकर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर शव को मोर्चुरी भिजवाया। परिजनों ने बताया कि युवक 6 दिन से लापता था, परिजनों ने हत्या कर शव नाले में फेंकने का आरोप लगाया है। अखिलेश की मां हीरावती व मृतक के जीजा राकेश ने शव की पहचान की। छोटे भाई कमलेश ने बताया अखिलेश दो भाईयों में बड़ा था। अखिलेश के परिवार में पत्नी कंचन व तीन बच्चे वंशु, वंशिका, दीपाली है। वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। 18 नवंबर को अखिलेश पत्नी से कैंधा बाजार दोस्त प्रेम नाथ व मनोज से मिलने की बात कह कर गया था। शाम चार बजे फोन किया तो वह स्विच ऑफ बताने लगा। कमलेश ने बताया कि वापस न लौटने पर वह भीमसेन, कैंधा बाजार पहुंचे, जहां उसके दोस्तों ने जानकारी न होने की बात कही। इसके बाद 20 नवंबर को पत्नी कंचन ने सचेंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई । कमलेश का आरोप है कि उसके भाई की हत्या कर शव को नाले में डाल दिया गया। सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने पीड़ित पक्ष के आरोपों की जांच कराई जा रही है।
https://ift.tt/V0UQSoe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply