DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में अस्मिता बालिका एथलेटिक्स लीग संपन्न:2 आयु वर्ग की एथलीटों का चयन, प्रतिभाओं को मिला मंच

गोरखपुर में केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देश पर आयोजित अस्मिता बालिका एथलेटिक्स लीग ने शहर की खेल प्रतिभाओं को नई उड़ान दी। गोरखपुर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की देखरेख में हुए इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि बालिकाओं की छिपी हुई एथलेटिक्स क्षमता को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाना था। प्रतियोगिता में 14 साल और 16 साल आयु वर्ग की बालिकाओं के बीच रोमांचक मुकाबले हुए और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एथलीटों की सूची एएफआई को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उद्घाटन समारोह में बढ़ा खिलाड़ियों का मनोबल
गोरखपुर क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में सुबह 11 बजे शुरुआत ऊर्जा से भरे माहौल में हुई। उद्घाटन गोरखपुर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और रक्षा अध्ययन विभाग के आचार्य प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने कहा कि खेल आज के समय में व्यक्तित्व निर्माण का प्रमुख माध्यम हैं-यह अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को नई दिशा देते हैं। उनकी प्रेरक बातों ने बालिकाओं के उत्साह में और बढ़ोतरी की। दिनभर मैदान में दिखी गोरखपुर की नई पीढ़ी की प्रतिभा
सुबह से दोपहर तक चले स्पर्धाओं में एथलीटों ने अपनी पूरी क्षमता के साथ दौड़, लंबी कूद और थ्रो जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। दर्शकों की तालियों और उत्साहवर्धन ने मैदान को जीवंत बनाए रखा। कई बालिकाओं ने अपने प्रदर्शन से आयोजन समिति और उपस्थित विशेषज्ञों को प्रभावित किया, जिससे स्पष्ट हुआ कि गोरखपुर की बेटियों में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का दम है। तकनीकी टीम के कारण सुचारू रहा आयोजन
गोरखपुर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की टीम और स्वयंसेवकों ने प्रतियोगिता की व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैदान की तैयारी, खिलाड़ियों की सुविधा, इवेंट मैनेजमेंट और सुरक्षा व्यवस्था पूरे दिन मजबूत बनी रही। तकनीकी अधिकारियों की मौजूदगी ने प्रतियोगिता को पारदर्शी और पेशेवर रूप से सफल बनाया। विजेताओं को मिले मेडल और प्रमाण पत्र
प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विजयी बालिकाओं को मेडल और प्रमाण पत्र गोरखपुर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह उर्फ टप्पू बाबू ने प्रदान किए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि गोरखपुर क्षेत्र खेल की नई राजधानी के रूप में उभर सके। अतिथि प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों का स्वागत सचिव एन.डी. सिंह सोलंकी और चेयरमैन डॉ. भगवान सिंह ने उत्तरीय, स्मृति चिन्ह और बुके देकर किया। दोनों पदाधिकारियों ने आयोजन की सफलता के लिए तकनीकी टीम, प्रशिक्षकों, स्वयंसेवकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। गोरखपुर की बेटियों के लिए नए अवसरों की शुरुआत
अस्मिता बालिका एथलेटिक्स लीग ने गोरखपुर की युवा एथलीटों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर दिया है। कई बालिकाएं पहली बार इतने बड़े मंच पर उतरीं और उन्होंने जिस आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन किया, वह भविष्य में गोरखपुर की खेल पहचान को और मजबूत करेगा। चयनित खिलाड़ी अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में गोरखपुर का प्रतिनिधित्व करने की दिशा में आगे बढ़ेंगी।


https://ift.tt/jgWQoTA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *