मेरठ में बीमा एजेंट के खिलाफ जांच के आदेश:मृतकों के नाम पर फर्जी पॉलिसी बनाकर ठगी करने का है आरोप

मेरठ में एक बड़े बीमा फ्रॉड का मामला सामने आया है। कृष्णा नगर के रहने वाले दीपक ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। इसमें बीमा कंपनियों के एजेंट और मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत के अनुसार एजेंट मैनेजर प्रदीप कुमार 2017 से दीपक को एजेंट बनने के लिए प्रेरित कर रहा था। प्रदीप और उसके साथी एक अंतरराज्यीय बीमा फ्रॉड गिरोह से जुड़े हैं। इन लोगों ने शिकायतकर्ता के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर एजेंट कोड और बीमा पॉलिसी बना ली। गैंग का तरीका है कि मृत व्यक्तियों के नाम पर फर्जी बीमा पॉलिसी बनवाते हैं। फिर फर्जी दस्तावेजों के जरिए क्लेम की राशि हड़प लेते हैं। यह नेटवर्क गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और अलीगढ़ समेत कई जिलों में फैला है। पीड़ित का आरोप है कि गैंग के कुछ सदस्य हत्या जैसी वारदातों में भी शामिल हो सकते हैं। एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाने को जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिया है। पीड़ित ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इससे भविष्य में अन्य लोग इस तरह की ठगी का शिकार होने से बच सकेंगे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर