सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित कोसी महासेतु पर सोमवार को शराब तस्करी में संलिप्त एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सामने चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वैन पुल पर ही बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में पिकअप और ट्रक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि वाहन में लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जानकारी के अनुसार, एनएच-27 पर कोसी महासेतु के सरायगढ़ की ओर से दरभंगा की दिशा में जा रही पिकअप वैन में शराब की खेप छिपाकर ले जाई जा रही थी। इसी दौरान पुल के एक हिस्से पर निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण सड़क संकरी थी। वन-वे व्यवस्था में वाहन निकल रहे थे कि अचानक पिकअप वैन एक अन्य वाहन से टकरा गई। टक्कर लगते ही पिकअप वैन पलट गई और भीतर रखी शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं। शराब को जब्त कर थाना ले गए घटना होते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही किशनपुर थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पिकअप वैन तथा उसके अंदर लदी शराब को जब्त कर थाना ले गए। पिकअप वैन से कुल 51 पेटी शराब बरामद की गई थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वैन से ग्रीन लेबल व्हिस्की की कुल 51 पेटी बरामद की गई है। इनमें 750 एमएल की 612 बोतलें शामिल हैं, जिनकी कुल मात्रा 459 लीटर अंग्रेजी शराब है। गाड़ी पर लगे नंबर और प्राप्त कागजात के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू पुलिस ने बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस का मानना है कि शराब तस्कर नेपाल या अन्य सीमावर्ती इलाकों से बड़ी खेप लेकर दरभंगा की ओर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क के बड़े तारों तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है।
https://ift.tt/uxF01nl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply