सीतापुर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को अवैध मांस काटने की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से करीब 60 किलो मांस, मांस काटने के औजार बरामद किए। इस दौरान मौके से जानवर को काट रहे चार लोग भागने में सफल रहे। पुलिस की छापेमारी के दौरान आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोहना चौकी प्रभारी यज्ञपाल वर्मा को मुखबिर जरिए सूचना मिली कि मोहल्ला जोगी टोला में एक घर के अंदर अवैध रूप से मांस काटा जा रहा है। सूचना पर पुलिस जवानों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि बाहर से बंद घर का दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कुछ आवाजें आने लगीं, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। पुलिस को देखकर अंदर मौजूद लोग घर की छत से फरार हो ग्राम स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घर के अंदर घुसकर तलाशी ली तो बरामदे से में भैंस के बच्चे (पड़्डा) की गर्दन सहित टुकड़े दिखे। पुलिस टीम ने घर के विभिन्न कमरों से मांस से भरे बर्तन, प्लास्टिक की पन्नियां, टोकरी और मांस काटने के औजार बरामद किए। एक बंद कमरे में पड़े छोटे–बड़े टुकड़ों में करीब 60 किलो मांस मिला, जिसकी दुर्गंध पूरे घर में फैल रही थी। पुलिस का कहना है कि मांस काटने में इस्तेमाल होने वाला चाकू, आरी, तराजू, बांट, फावड़ा व खून से सना फर्श मिलने पर बरामद करते हुए सील कर दिया है। पूछताछ में पता चला कि जिस जगह से मांस बरामद हुआ, वह घर अब्दुल खालिक का है। टीम ने बरामद मांस का नमूना सुरक्षित करते हुए पशु चिकित्सक के माध्यम से जांच की कार्रवाई शुरू की। सीओ सिटी विनायक भोसले और प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और आरोपियों के विरोध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/lBVgcUK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply