गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेय समईल गांव में एक महिला की घर में घुस कर गोली मार हत्या मामले में पुलिस बने कांड का सफल उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की है। हत्यारोपी से पूछताछ के बाद भेजा जेल फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पाण्डेय समईल गांव निवासी मुन्ना चौधरी के रूप में किया गया है। दरअसल घटना के संदर्भ में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने अपने मीरगंज थाना में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया, कि 16 नवंबर को मीरगंज थाना अंतर्गत पाण्डेय समईल में सविता देवी पति मुन्ना चौधरी को उनके घर में घुस कर दो अज्ञात अपराधियों ने करीब 5:45 बजे शाम में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। बेटी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने की कार्रवाई इस बारे में मृतिका के बेटी के लिखित आवेदन के आधार में मीरगंज थाना में नामजद अभियुक्तों के बिरुद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में इस कांड के अभियुक्त रामनाथ चौधरी के बेटा मुन्ना चौधरी को मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर बड़कागांव चौक के पास से गिरफ्तार कर कांड के सम्बन्ध में पूछ-ताछ किया गया। पारिवारिक कलह के में कराई पत्नी की हत्या पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटना का कारण पारिवारिक कलह के कारण 5 लाख रुपया में सूटर को सुपारी दिया तथा घटना के दिन दो बाइक पर स्वय एवं 4 सुटर आये और अपने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दिये। गिरफ्तार मुन्ना चौधरी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल समईल नहर पुल के पास से बरामद किया गया। कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
https://ift.tt/eLtshD6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply