कमिश्नर अनिल ढींगरा ने सोमवार को खिचड़ी मेले की तैयारियां परखने के लिए गोरखनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि खिचड़ी मेले से जुड़े सभी काम 15 दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएं। पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी अस्पताल बनाया जाएगा और जगह-जगह एंबुलेंस तैनात किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान डीआईजी एस चनप्पा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी राजकरन नैय्यर भी मौजूद रहे। कमिश्नर ने निरीक्षण से पहले बैठक कर तैयारियों को लेकर अपडेट भी लिया। नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नालियों को कवर किया जाए। मेले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला सिपाहियों को तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि खिचड़ी मेला यहां का सबसे बड़ा मेला होता है। जिसे देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था बेहतर हो। ठंड से बचने के लिए अलाव का पर्याप्त इंतजाम कराया जाए। पुलिस के जवानों को जगह-जगह तैनात किया जाए। नगर निगम अस्थायी शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करे। कमिश्नर ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के जूता-चप्पल रखने के लिए स्थान चिह्नित किया जाए। वहां जूता स्टाल बनाया जाए, जिससे लोग वहां अपना जूता-चप्पल रख सकें। बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में लगने वाले विभिन्न स्टालों द्वारा प्रयोग की जा रही विद्युत वायरिंग की भी जांच कर ली जाए। जिससे कोई घटना न होने पाए। उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए पर्याप्त संख्या में साइनेज आदि भी लगाया जाये। कमिश्नर ने अग्निशमन विभाग को निर्देश दिया कि मेले में आग से बचाव के लिये जगह- जगह पर अग्निशमन यंत्र व टीम तैनात रहे। साथ ही सिविल डिफेन्स के वालंटियरों की भी तैनाती की जाए। उन्होने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर के आस पास हो रहे निर्माण कार्यों मे गति लाकर मेले तक ठीक कर कर लिया जाए। जिससे लोगो का दिक्कत न होने पाए।
https://ift.tt/pnCKUv6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply