संभल जिले में शराब की कैंटीन में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मुरादाबाद निवासी 45 वर्षीय प्रेम सिंह शराब पीने के दौरान अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मांग पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। यह घटना सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे संभल जनपद की चंदौसी तहसील के बनियाठेर थाना क्षेत्र के अकरौली गांव में हुई। मृतक की पहचान मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र स्थित विजयपुर गांव निवासी प्रेम सिंह (पुत्र हिमाचल) के रूप में हुई है। वह अपने चचेरे भाई भगवत और पड़ोसी राजेश सैनी के साथ शराब की दुकान पर आए थे। दुकान की कैंटीन में शराब पीने से पहले ही प्रेम सिंह अचानक जमीन पर गिर गए। उनकी बिगड़ती हालत देखकर भगवत ने तुरंत गांव जाकर परिवार को सूचना दी। परिवार के पहुंचने से पहले ही बनियाठेर थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस की सहायता से प्रेम सिंह को चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर चंदौसी के सीओ मनोज कुमार सिंह भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। मृतक अपने पीछे पत्नी रामवती और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि प्रेम सिंह शराब पीने आए थे और अचानक जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए थे। उन्हें सीएचसी चंदौसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मांग पर मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
https://ift.tt/CZweqyQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply