चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस के निर्देश पर बांदा में फर्जी जमानतदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। एक ही खतौनी का बार-बार उपयोग कर कई आरोपियों की जमानत कराने के आरोप में 6 जमानतदारों पर FIR दर्ज की गई है। यह कार्रवाई परिक्षेत्र में चलाए जा रहे जमानतदार सत्यापन अभियान के तहत की गई। अभियान के दौरान बांदा, महोबा, चित्रकूट और हमीरपुर जिलों में ऐसे जमानतदारों की पहचान की गई।जिन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए एक ही खसरा/खतौनी या अन्य संपत्ति संबंधी दस्तावेजों का बार-बार इस्तेमाल कर कई आरोपियों की जमानत ली थी। बांदा एसपी पलाश बंसल ने ऐसे 6 जमानतदारों को चिह्नित किया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बांदा में जिन जमानतदारों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। उनमें अनूप पुत्र रामसुरेन्द्र, सुरेश पुत्र भुलुवा, बलवीर पुत्र जगमोहन, शिवस्वरूप पुत्र शिवलाल सभी थाना तिंदवारी के रहने वाले है। इसके अलावा थाना तिंदवारी में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
https://ift.tt/r46dpZU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply