गोंडा में तीन दिनों से शाम 7 बजे के बाद जाम लग रहा है। लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। शादी और तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों के साथ-साथ मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार शाम मनकापुर बस स्टॉप से सद्भावना पुलिस चौकी होते हुए पराग डेरी तक लगभग 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दो घंटे से लोग परेशान हैंं। जाम में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस भी फंसी है। एंबुलेंस चालक लगातार हूटर बजाकर आगे निकलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन भारी जाम के कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रही है। सद्भावना पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर यह एंबुलेंस एक घंटे से फंसी है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। गोंडा पुलिस प्रशासन जाम खुलवाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन दो घंटे से लगे इस जाम के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। जाम लगने का मुख्य कारण गोंडा-अयोध्या मार्ग पर स्थित कई मैरिज हॉल में पार्किंग की व्यवस्था का अभाव है। बारात और तिलक समारोह में शामिल होने आए लोग अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं। इसके अलावा, रोड लाइट लेकर सड़कों पर चलने वाले लोगों से भी यातायात बाधित होता है, जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। गोंडा पुलिस प्रशासन द्वारा इन समस्याओं को दूर करने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गोंडा यातायात प्रभारी जगदंबा गुप्ता ने बताया कि जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शादी और तिलक समारोह अधिक होने के कारण लोग सड़कों पर हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है। गुप्ता ने यह भी बताया कि जहां कहीं भी एंबुलेंस फंसी है, उसे भी निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिसकर्मी मौके पर तैनात हैं।
https://ift.tt/G6HovQL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply