इटावा में इकदिल थाना क्षेत्र के कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर सोमवार 3 बजे बड़ा सड़क हादसा होने से बच गया। ग्राम पिलखर के सामने एक डंपर को ओवरटेक करने के दौरान क्रेटा कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। अवरोधक पत्थरों पर चढ़ गई। हादसा इतना जोरदार था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि कार में सवार दो महिलाओं सहित सभी पांच लोग सुरक्षित निकल आए। जानकारी के अनुसार बसरेहर निवासी शिवम पुत्र सियाराम अपनी बहनों शालिनी और धूपमाला, मैनपुरी निवासी बहनोई सुमित तथा ड्राइवर के साथ औरैया से इटावा लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार पिलखर क्षेत्र में पहुंची, उसी दौरान सामने चल रहे डंपर को ओवरटेक करते समय कार का नियंत्रण बिगड़ गया और तेज आवाज के साथ वाहन डिवाइडर पर चढ़कर रुक गया। हादसे के तुरंत बाद वाहन में सवार लोग घबराए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हाईवे पर अचानक घटना होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हाइवे से हटवाकर किनारे कराया और ट्रैफिक सुचारू कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि उस समय डंपर की रफ्तार अधिक होती या कार विपरीत दिशा में चली जाती, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। पुलिस का कहना है कि मामला तेज रफ्तार और वाहन नियंत्रण खोने के कारण हुआ। सौभाग्य से कोई चोटिल नहीं हुआ, लेकिन वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
https://ift.tt/5e7tgs2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply