DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कृषि मंत्री बोले-कांग्रेस ने सबको डुबाया अब ममता की बारी:झांसी में शिवराज सिंह चौहान ने कहा-जनहित की बात हो रही थी, राहुल भैया SIR लेकर आ गए

झांसी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर घेरा। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस जिसके साथ आ जाए, उसका कल्याण होना तय है। बिहार में जनता के मुद्दों की बात हो रही थी लेकिन, राहुल भैया (राहुल गांधी) SIR और वोट चोरी लेकर आ गए। कांग्रेस सब को ले डूबी, अब ममता (ममता बनर्जी) की बारी है। झांसी से सटे मध्य प्रदेश के ओरछा में भगवान राम के मंदिर में रामराजा दरबार में कल यानी मंगलवार को भगवान राम और जानकी का विवाह उत्सव मनाया जाने है, जिसमें शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार शाम को वंदे भारत एक्सप्रेस से झांसी पहुंचे हैं। यहीं, उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि जब मेरा जन्म हुआ तब भगवान राम के मंदिर का निर्माण हुआ। उन्होंने एक दोहा ‘सिया-राम मय सब जग जानी’ कहते हुए कहा कि राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं। बोले राम राज्य ही विश्वशांति का दिग्दर्शन करा सकता है। वहीं, बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष की प्रतिक्रिया पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिनके हाथ में गुस्सा होना और पछताना है, वह वही करेंगे, लेकिन पूरा देश प्रसन्न है। यह तो (भाजपा की जीत) वही है जो भगवान राम ने कहा था। दूसरों के हित और कल्याण के लिए है रामराज्य। अब कुछ लोगों को तकलीफ होती है तो हम लोग क्या कर सकते हैं। बोले-फर्जी वोट जुड़वा कर जो लोग जीतते थे, वही नाम कट रहे SIR (स्पेशल इंटेंशिव रिवीजन) को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदेशी और घुसपैठियों को वोटर लिस्ट से बाहर करना चुनाव आयोग का दायित्व है, वह वही कर रहा है। जो लोग फर्जी वोट जुड़वाकर जीतते थे, उन्हीं घुसपैठियों के नाम कट रहे हैं। ये देशहित में है, राष्ट्रहित में है। बोले, अगर जनहित के मुद्दों को लेकर विपक्ष कुछ करे तो जनता पर कुछ असर पड़ेगा। बोले-अखिलेश, केजरीवाल, तेजस्वी के बाद ममता की बारी है बिहार में अच्छाखासा जनता के मुद्दों की बात हो रही थी राहुल भैया पहुंच गए और बोले, SIR, SIR, SIR, वोट चोरी, वोट चोरी। जनता बम्पर वोट दे रही है, ये जनता का अपमान कर रहे हैं। बोले, अब भी ये इसी वोट चोरी और SIR पर आंदोलन करेंगे। वैसे भी कांग्रेस का हाल तो ये हो गया कि हमतो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे। आप अखिलेश देखलो, केजरीवाल, तेजस्वी यादव और अब ममता बनर्जी की बारी है।


https://ift.tt/X2WuxOz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *