सोनभद्र डीएम बीएन सिंह ने ओबरा तहसील के भाग संख्या 35 अलउर के बीएलओ आशीष कुमार सिंह को एसआईआर के तहत गणना प्रपत्र का 100 प्रतिशत कार्य पूरा करने के लिए सम्मानित किया। उन्होंने आशीष कुमार सिंह को 1000 रुपए का नकद पुरस्कार, पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। डीएम सोमवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के नाम फीडिंग, गणना प्रपत्र वितरण और उनके संग्रह संबंधी कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए विभिन्न बूथों का भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदेशक आशीष कुमार सिंह ने अपने अथक प्रयासों से 90 प्रतिशत कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया था। जिसे बाद में 100 प्रतिशत तक पहुंचाया गया। डीएम के समक्ष बीएलओ आशीष कुमार सिंह ने अपनी कार्ययोजना साझा की। जिसके तहत उन्होंने समय पर कार्य पूरा किया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने 500 में से 300 मतदाताओं की मैपिंग का कार्य पूरा किया। इसके बाद कार्बन कॉपी से सभी के नाम लिखे और एक-एक प्रति लोगों को देते गए। हस्ताक्षर कराने के बाद दी गई प्रतियों को वापस लेते गए। जिससे कार्य की प्रगति तेजी से बढ़ी। डीएम ने जनपद के अन्य बूथ लेवल अधिकारियों से एसआईआर प्रक्रिया के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के संबंध में सुझाव मांगे। इस पर आशीष कुमार सिंह ने बताया कि गणना प्रपत्र की दो प्रतियों में से एक-एक प्रति लोगों को देकर हस्ताक्षर कराने के बाद वापस रख लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि गणना प्रपत्र को स्वयं भर दिया जाए। जिससे लोगों को प्रपत्र भरने में आने वाली समस्याओं का समाधान हो सके और विवरण आसानी से भरा जा सके। डीएम बीएन सिंह ने जनपद के सभी बीएलओ से अनुरोध किया है कि वे भी अपने कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें।
https://ift.tt/a4V15JQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply