अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा फहराने की तैयारिया जहां एक ओर जोरो पर चल रही है वहीं समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। राम मंदिर में धर्मध्वजा को लेकर अब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और वो राम मंदिर पर धर्मध्वजा फहरा सकते है। समाजवादी पार्टी को हर बात का विरोध नहीं करना चाहिए। कभी तो उन्हें हकीकत का आईना देखना चाहिए। सपा को जमीनी हकीकत से कोई मतलब नहीं
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपने जारी बयान में कहा कि भारत का कोई भी नागरिक किसी भी धार्मिक स्थल या किसी भी संस्थान पर झंडा लहरा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह हक और ज्यादा हासिल है कि वे राम मंदिर पर झंडा लहराएं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता सिर्फ विरोध की राजनीति करते हैं, उन्हें जमीनी हकीकत से कोई मतलब नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विवाद खत्म
रजवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि का विवाद खत्म हो चुका है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी भी धार्मिक स्थल पर झंडा लहराएं, यह उनका अधिकार है। किसी भी धार्मिक स्थल, शैक्षिक संस्थान या किसी भी इमारत पर झंडा लहराना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। प्रधानमंत्री होने के नाते मोदी को यह अधिकार और अधिक मिलता है कि वे राम मंदिर में झंडा लहराएं। सपा का विरोध सिर्फ राजनीति
मौलाना रजवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों का यह कहना कि प्रधानमंत्री झंडा नहीं लहरा सकते और यह काम केवल धर्मगुरु ही कर सकते हैं, यह पूरी तरह विरोध की राजनीति है। इसका हकीकत से कोई संबंध नहीं है। भारत का हर नागरिक, नागरिक होने की हैसियत से, कहीं भी और किसी भी जगह — चाहे वह धार्मिक हो या गैर धार्मिक, मस्जिद हो, मंदिर हो, गुरुद्वारा हो या चर्च — झंडा लहरा सकता है। सपा को बदलना चाहिए नजरिया
उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री कहीं समय देकर झंडा लहराते हैं तो यह अच्छी बात है। समाजवादी पार्टी को भी हकीकत का आइना देखना चाहिए और हर मुद्दे पर विरोध की राजनीति नहीं करनी चाहिए। बहुत सारी जगह हैं जहां विरोध का माहौल बनाना ठीक नहीं है। सपा नेताओं को चाहिए कि वे सकारात्मक नजरिये से बात करें।
https://ift.tt/j3ncRr7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply