कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के नया टोला तीनघरिया में सोमवार को एक बच्चे का शव डोमा धार नासी के पानी में तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर कुरसेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान दक्षिणी मुरादपुर निवासी कारी देवी ने अपने पोते चंदन कुमार (11), पिता छट्ठू मंडल के रूप में की। कारी देवी ने बताया कि चंदन 20 नवंबर से लापता था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था। नवाबगंज चौक के पास सड़क जाम किया शव बरामद होने के बाद, बच्चे के ननिहाल पक्ष के लोगों ने एसएच-77 पर नवाबगंज चौक के पास सड़क जाम कर दिया। उन्होंने मामले की गहन जांच, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार भेजा शव कुरसेला और पोठिया पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लगभग एक घंटे बाद जाम हटाया गया और यातायात बहाल किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा DSP-2 रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक चंदन कुमार की नानी सुनीता देवी ने कुरसेला थाने में तीनघरिया निवासी चंदन यादव के खिलाफ अपहरण का लिखित आवेदन दिया था। चंदन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आवेदन में पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद का जिक्र है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
https://ift.tt/o8JyQ0r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply