सहारनपुर में चल रही बीसीसीआई अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-डी मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ पर 128 रन की बढ़त बना ली है। बिहारीगढ़ के सुंदरपुर स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार शाम तक उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे, जबकि उसके तीन विकेट अभी भी शेष हैं। उत्तर प्रदेश के लिए सहारनपुर के बल्लेबाज अनमोल नौसरान ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। कप्तान भव्य गोयल ने 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मध्यक्रम में भावी शर्मा ने 31 रन का योगदान दिया। विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिके सिंह ने 47 रन बनाए, जबकि कार्तिके वर्शनी ने 6 रन जोड़े।इससे पहले, उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। छत्तीसगढ़ की पूरी टीम 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। मैच संचालन में बीसीसीआई के रेफरी अलिंद नायडू, अंपायर अक्षय जांबलेकर और संदीप वासुदेव चव्हाण शामिल थे। प्रशांत चतुर्वेदी ने मैनुअल स्कोरिंग की, जबकि एसपी सिंह ने ऑनलाइन स्कोरिंग की जिम्मेदारी संभाली। ऋषि कपूर और सतीश अवस्थी वीडियो एनालिस्ट के रूप में कार्यरत थे। इस आयोजन में सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड के डायरेक्टर डॉ. सैयद फैसल, एसडीसीए चेयरमैन मोहम्मद अकरम, अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह और कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा सहित एसडीसीए तथा यूपीसीए के कई पदाधिकारियों व सदस्यों का सहयोग रहा।
https://ift.tt/rAWPJ3z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply