कुशीनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य ने एक आदेश जारी किया है। 25 नवंबर को जिले के सभी विद्यालय SIR के तहत गणना प्रपत्र संकलित कर ऑनलाइन करने के विशेष अभियान के लिए खुले रहेंगे। हालांकि, इस दिन बच्चों के लिए विद्यालय बंद रहेंगे। यह निर्देश जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, कुशीनगर द्वारा दिए गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि में सभी विद्यालय/बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) उपस्थित रहेंगे। वे SIR के गणना प्रपत्र प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन करने का कार्य करेंगे। समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक को विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। वे फॉर्म संकलित कर बीएलओ को उपलब्ध कराएंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कार्य को अतिशीघ्र पूरा करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार, सभी बीएलओ, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक को 25 नवंबर 2025 को अनिवार्य रूप से विद्यालय में उपस्थित रहना होगा। यह आदेश मतदान केंद्र वाले विद्यालयों के साथ-साथ जिले के सभी विद्यालयों पर लागू होगा। SIR का कार्य पूरा होने तक, मातृत्व अवकाश को छोड़कर अन्य सभी अवकाश जिलाधिकारी की अनुमति के बाद ही स्वीकृत किए जाएंगे। चिकित्सीय अवकाश के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। अधिकारियों ने यह भी संज्ञान में लेने को कहा है कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण, समयबद्ध और निर्वाचन से संबंधित है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए संबंधित व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होंगे।
https://ift.tt/RpMzoSK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply