महराजगंज बिजली वितरण मंडल ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। मंडल के सभी विद्युत वितरण खंडों के कैश काउंटर 25 नवंबर यानी मंगलवार को सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे। यह निर्णय बिजली बिल जमा करने में उपभोक्ताओं को होने वाली दिक्कतों को दूर करने के उद्देश्य से लिया गया है। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता वाई.पी. सिंह ने एक कार्यालय ज्ञापन जारी किया है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में उपभोक्ता समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाते, जिससे बकाया बढ़ता जाता है। इसी समस्या के समाधान के लिए यह विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता ने स्पष्ट किया कि बकायेदार उपभोक्ता इस अवसर का लाभ उठाकर अपने विद्युत देयों का भुगतान सुनिश्चित कर सकते हैं। इससे वे विद्युत कनेक्शन विच्छेद जैसी संभावित कार्रवाई से भी बच सकेंगे। जारी निर्देश के अनुसार, प्रत्येक वितरण खंड में तैनात कैशियर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे सभी कलेक्शन काउंटरों पर आने वाली धनराशि को सही ढंग से प्राप्त करें। प्राप्त राशि को निर्धारित राजस्व खाते में जमा कराना और भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को विधिवत रसीद उपलब्ध कराना भी अनिवार्य होगा। बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर अपने बिजली बिल का भुगतान अवश्य करें। इससे न केवल उनके बकाए की समस्या हल होगी, बल्कि बिजली व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। विभागीय अधिकारियों को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में उपभोक्ता इस विशेष व्यवस्था का लाभ उठाएंगे।
https://ift.tt/lxYZF1E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply