मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र में पिढवल मोड़ के पास फोरलेन पर रविवार देर शाम एक सड़क हादसा हुआ। निमंत्रण से पैदल घर लौट रहे 65 वर्षीय राजदेव की रोडवेज बस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंभीर रूप से घायल राजदेव को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। बीएचयू पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह अवरना निवासी मृतक के पुत्र रामानंद ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता रविवार देर शाम पैदल घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि NHAI द्वारा फोरलेन पर कट नहीं बनाए जाने के कारण राहगीरों को सड़क पार करने में कठिनाई होती है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है। ग्रामीण योगेंद्र कुमार, राकेश सोनकर, मंगल, हरिद्वार, योगेश और मनोज कुमार ने फोरलेन पर अंडरपास बनवाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/togsmuO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply