सहारनपुर में विकास कार्यों को गति देते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार और नगर विधायक राजीव गुंबर ने सोमवार शाम को तीन वार्डों में सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ और लोकार्पण किया। वार्ड संख्या 6 में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से सड़क और नाले के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई, जबकि वार्ड संख्या 34 और 40 में तीन निर्मित सड़कों का विधिवत लोकार्पण हुआ। वार्ड 6 के एल्पाइन पब्लिक स्कूल वाली गली में महापौर और विधायक ने गेंती चलाकर सड़क व नाला निर्माण का शुभारंभ किया। अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जलभराव और आवागमन की समस्या का समाधान होगा। वहीं, वार्ड 40 में गुरुद्वारा रोड पर माधोप्रसाद गली और अनंत बिल्डिंग वाली गली में बनी दो नई सड़कों का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त, वार्ड 34 में भी एक सड़क जनता को समर्पित की गई। लोकार्पण से पहले स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से महापौर और विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई और क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र सिंह कोहली सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में सहारनपुर महानगर में रिकॉर्ड विकास कार्य हुए हैं। नगर निगम ने शहर में आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़कों के निर्माण और सुधार पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर नालों का निर्माण कराया गया है और विकास की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। नगर विधायक राजीव गुंबर ने बताया कि नगर निगम की निधि के साथ-साथ विधायक निधि से भी कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य कराए गए हैं। आज लोकार्पित की गई सड़कें इसी अभियान का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि शहर को विकसित और आदर्श महानगर के रूप में स्थापित करना उनका प्रमुख लक्ष्य है, जिसके लिए सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रविकांत चड्ढा, राजीव शर्मा, मुकेश सेठी और आर.के. गाबा सहित कई क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/L5zhrcU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply