शिवहर के श्यामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे नए स्कूल भवन के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों की शिकायत पर ब्लॉक विकास पदाधिकारी (BDO) ने निरीक्षण किया और निर्माण कार्य रोकने की अनुशंसा की है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस भवन में खुली लूट और निम्न गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे यह बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। उनका कहना है कि यह भवन स्कूल नहीं, बल्कि बच्चों के लिए “मौत का जाल” बनकर तैयार हो रहा है। मासूम बच्चों की जान को खतरा होगा – ग्रामीण प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि भवन इसी तरह बना तो मासूम बच्चों की जान को खतरा होगा। स्थानीय निवासी मंटू कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि कागजों पर मजबूत दिख रही यह इमारत जमीनी हकीकत में बेहद कमजोर है और कभी भी गिर सकती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक तकनीकी जांच नहीं होती, तब तक निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। BDO अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर BDO अरुण कुमार सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण सामग्री का निरीक्षण किया, जिसमें ईंटें और अन्य सामग्री गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं पाई गईं। BDO अरुण कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि वे जिलाधिकारी (DM) को पत्र भेजकर निर्माण कार्य तत्काल रोकने और इसकी तकनीकी जांच कराने की अनुशंसा कर रहे हैं।
https://ift.tt/2aiNL3y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply