अरवल के परासी थाना पुलिस ने मंगलवार को भगवानपुर गांव में शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ जुबेर अंसारी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी सिराज आलम ने बताया कि गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम सक्रिय थी। थाना पुलिस और एलटीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप यह गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार जुबेर अंसारी भगवानपुर गांव का निवासी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह गांव में देसी शराब की बिक्री करता है। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और जुबेर अंसारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि शराब के निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि गांव के आसपास कई संवेदनशील बिंदुओं पर पहले से ही निगरानी बढ़ाई गई थी, जिससे यह सफलता मिली। सिराज आलम ने स्पष्ट किया कि शराब कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आगामी दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि शराब माफिया पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना बेझिझक दें, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
https://ift.tt/6q39Hmd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply