मुरादाबाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित जिलास्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में हुए इस मैच में नेक्स्ट जेन क्रिकेट अकादमी ने रुक्मणी क्रिकेट अकादमी को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर रुक्मणी क्रिकेट अकादमी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नेक्स्ट जेन टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाए। टीम के लिए गोविंद बोरा ने 44 रन, फैज़ल ने 37 रन और शिवम ने 16 रन का योगदान दिया। रुक्मणी क्लब की ओर से मोहम्मद कोनेन ने 2 विकेट लिए, जबकि अब्दुल रहमान, फैज़, अरीब और मोहम्मद अरीब को 1-1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए रुक्मणी क्रिकेट अकादमी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी और 7 रनों से मैच हार गई। रुक्मणी के लिए कैफ ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, जबकि अंश ने 24 रन और नईम सैफी ने 19 रन का योगदान दिया। नेक्स्ट जेन की ओर से रेयान ने 3 विकेट और धनंजय ने 2 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ नेक्स्ट जेन क्रिकेट अकादमी ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोविंद बोरा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक और क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को ₹700 और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ₹600 की राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेजी गई।
https://ift.tt/tXipV0F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply