पीलीभीत के घुघंचाई थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में उसकी पत्नी और दो नाबालिग बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के खमरिया पट्टी निवासी धनीराम (35) अपनी पत्नी मोरकली, बेटी आराध्या (8) और ममता (5) के साथ बंडा थाना क्षेत्र में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे। कैसे हुआ हादसा घटना घुघंचाई पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने धनीराम की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। धनीराम की मौके पर ही मौत हो गई। राहत कार्य स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने धनीराम को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी और बेटियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, पिकअप चालक अत्यधिक तेज गति से वाहन चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/b6RKxUj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply