जालौन के नदीगांव विकासखंड के ग्राम तूमरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक और जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र उत्तम ने की। दौड़ प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी रफ्तार का प्रदर्शन किया। प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में कनासी के अक्षय ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बालिका वर्ग में क्योलारी की पलक विजेता रहीं। जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में यूपीएस मऊ के देवेन्द्र ने बालक वर्ग का खिताब जीता। इसी प्रकार, 100 मीटर बालिका वर्ग में यूपीएस लगामपुरा की प्रतिज्ञा (कक्षा 6) ने जीत दर्ज की। कबड्डी प्रतियोगिताओं में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। जूनियर बालिका वर्ग में यूपीएस सिकंदरपुर विजेता बना, जबकि यूपीएस लगामपुरा उपविजेता रहा। जूनियर बालक वर्ग के कबड्डी मुकाबले में यूपीएस लगामपुरा ने यूपीएस सिकंदरपुर को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की।
प्रतियोगिता का संचालन पूर्व एआरपी प्रमोद कुमार गुप्ता और प्रदीप निरंजन ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक इंद्रपाल गुर्जर, रामानुग्रह सिंह, सर्वेश शर्मा, पवन सोनी, राजकिशोर निरंजन, ओमप्रकाश निरंजन, विजय मिश्रा, रामराजा जादौन, देवेंद्र वर्मा, प्रेमचंद्र निरंजन, इंद्रपाल सिंह, अजय, राजकुमार, व्यायाम शिक्षक ऋषि कुमार, नीतेंद्र, अतुल सैनी, मुजीम अहमद, अशोक, धीरेंद्र अरन, संजीव कुमार, रामशंकर छानी, नंदजा बिदुआ, रेखा सोनी और अमिता शाक्य सहित कई अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र उत्तम ने सभी विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल बच्चों में शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से विद्यालय परिसर में पूरे दिन उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा।
https://ift.tt/JLeagnQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply