गाजियाबाद के लालकुआं जीटी रोड स्थित मयंक इलेक्ट्रिकल दुकान में देर रात चोरी हुई। वेव सिटी थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में चोरों ने शटर तोड़कर दुकान से लाखों का सामान और नकदी चुरा ली। दुकान मालिक देवेंद्र गोयल ने बताया कि 23 नवंबर 2025 की सुबह करीब 3 बजे तीन चोरों ने दुकान में प्रवेश किया। चोरों ने पहले दुकान का शटर तोड़ा। इसके बाद अंदर लगे चैनल का लॉक तोड़कर वे दुकान के भीतर घुसे। अंदर घुसते ही चोरों ने महंगे इलेक्ट्रिक वायर के बंडल उठा लिए, जिनकी कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपये बताई जा रही है। देवेंद्र गोयल के अनुसार, उनके भतीजे लक्ष्य गोयल दुकान संभाल रहे थे। लेनदेन और भुगतान के लिए गल्ले में रखे 1.25 लाख रुपये भी चोरों ने चुरा लिए। जाते समय चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। हालांकि, देवेंद्र गोयल के मोबाइल पर कैमरे की बैकअप फुटेज उपलब्ध थी, जिसमें तीनों चोरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। देवेंद्र गोयल ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से वे कुछ समय से दुकान पर नहीं बैठ पा रहे थे। उनकी पत्नी का हाल ही में 5 नवंबर 2025 को एम्स दिल्ली में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है, जिसके लिए उन्होंने अपनी एक किडनी पत्नी को दी थी। डॉक्टरों ने उन्हें तीन महीने का बेड रेस्ट बताया है, जिसके कारण दुकान की जिम्मेदारी उनके भतीजे लक्ष्य गोयल संभाल रहे थे। पीड़ित परिवार ने पुलिस से जल्द कार्रवाई और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है।
https://ift.tt/dRFT7PS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply