रायबरेली के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र में एक बेकाबू बस ने साइकिल सवार मां-बेटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर और अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान शिवानी (17) पुत्री दिनेश और उसकी मां बिट्टू (40) पत्नी दिनेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शिवानी अपनी मां बिट्टू को साइकिल पर बैठाकर ताला गांव की ओर जा रही थी। बछरावां से लालगंज की तरफ जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर साइकिल से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां बिट्टू की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल शिवानी को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा बछरावां सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि रोडवेज बस चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। गुरबक्श गंज थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
https://ift.tt/yPDAHop
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply