बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची तैयार करने को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में नामित पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में बताया गया कि दावा, आपत्ति दाखिल करने की अवधि 25 नवंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक निर्धारित की गई है। इस दौरान प्राप्त सभी दावे एवं आपत्तियों का निष्पादन संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने आवंटित स्थान पर उपस्थित रहकर करेंगे। उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालय समय के दौरान अपने–अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर दावा-आपत्ति प्राप्त करें। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आवश्यक प्रक्रिया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी निर्वाचन संबंधी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें और दावा, आपत्ति से जुड़े सभी कार्य पारदर्शी व सुचारू रूप से संचालित करें। ईधर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी कौशल कुमार ने आज समाहरणालय स्थित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस के बाहरी हिस्से की सुरक्षा व्यवस्था, संरक्षा उपायों तथा निगरानी तंत्र की विस्तृत समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित वेयरहाउस का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने तैनात सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि वेयरहाउस परिसर के बाहर निरंतर निगरानी रखें और सुरक्षा में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतें। निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/b0xiuYI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply