प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या में मंगलवार को होने वाले धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भाजपा विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। बीकापुर और मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्रों से 5000-5000 लोगों के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। यह जानकारी संबंधित विधायक प्रतिनिधियों ने दी। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के अनुसार, उनके विधानसभा क्षेत्र से 2000 से अधिक कार्यकर्ता, पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान मिल्कीपुर के व्यापार भवन में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इन बैठकों का उद्देश्य कार्यक्रम को सफल बनाना और व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में, बीकापुर विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान सोहावल ब्लॉक मुख्यालय सभागार में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। विधायकों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बैठने, नाश्ते और भोजन की उचित व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। लोगों को आने-जाने के लिए वहां की भी व्यवस्था जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया है। इन बैठकों में पूर्व जिलाध्यक्ष अयोध्या अवधेश पाण्डेय “बादल”, जिला महामंत्री अयोध्या मनोज कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अयोध्या कृष्ण कुमार पाण्डेय “खुन्नू”, मंडल अध्यक्ष सोहावल पूर्वी अजय सिंह “माला” और मंडल अध्यक्ष सोहावल पश्चिमी धर्म सिंह चौहान सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
https://ift.tt/e3r4zAl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply