फर्रुखाबाद जनपद में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय ट्रैक्टर चालक विकास राजपूत की मौत हो गई। मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के हथियापुर के पास अज्ञात वाहन ने उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल विकास को लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास राजपूत, जो थाना मऊदरवाजा के गांव छेदा नगला निवासी हेतराम का पुत्र था, कम्पिल से खाद लादकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस लौट रहा था। बरौन और हथियापुर के बीच अज्ञात वाहन ने उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विकास को डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने विकास राजपूत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सूचना भेजी। सोमवार सुबह परिजन जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे।
https://ift.tt/oKCrbDP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply