हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। सोमवार को ग्राम रैंगाई निवासी पूजा गुप्ता और उनकी भाभी अनुराधा गुप्ता से बाइक सवार चार बदमाशों ने सोने के जेवर छीन लिए। यह घटना ग्राम जरौना और रैंगाई के बीच हुई, जब वे जेबीगंज में मौसी के लड़के की गोद भराई समारोह में जा रही थीं। बदमाशों ने पूजा के कानों से झाले नोच लिए, जिससे उनके कान से खून बहने लगा। लुटेरों ने उनसे पाँच सोने की अंगूठियाँ, सोने के झाले और एक सोने का हार लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पूजा ने बताया कि बदमाश बेहद बेखौफ थे और कुछ ही सेकंड में वारदात को अंजाम देकर भाग गए। लूट के बाद दोनों महिलाएँ दहशत में सड़क किनारे रोती रहीं। राहगीरों ने उन्हें संभाला और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार, केवल औपचारिक जांच की गई। बदमाशों का तत्काल पीछा नहीं किया गया और न ही आसपास नाकेबंदी की गई, जिससे वे आसानी से फरार हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इलाके में कई दिनों से संदिग्ध युवकों की आवाजाही देखी जा रही थी। उनका कहना है कि पुलिस की गश्त केवल कागजों तक सीमित है, जिससे अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। इस दिनदहाड़े लूट की घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। वे बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने अभी तक किसी संदिग्ध को नहीं पकड़ा है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की घोषणा की है।
https://ift.tt/OyMQcV0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply