मुजफ्फरनगर पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनपद में किराएदारों और बाहर से आकर काम करने वाले लोगों का सत्यापन कर रही है। इसी अभियान के तहत एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। रविवार रात एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में एक टीम चरथावल थाना क्षेत्र में सत्यापन कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक मकान में अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने रियासत नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। मौके से भारी मात्रा में आतिशबाजी बनाने का केमिकल और अन्य संबंधित सामान भी बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में उन किराएदारों ने बताया कि वे गाजियाबाद के निवासी हैं और काफी समय से इस अवैध पटाखा फैक्ट्री में अनार बम बना रहे थे। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मकान को सील कर दिया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर में नौकरों और किराएदारों के सत्यापन का अभियान जारी है। चरथावल थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ही अवैध आतिशबाजी निर्माण की सूचना मिली थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई।
https://ift.tt/vY1mN2u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply