रोटरी क्लब मऊ ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘पृथ्वी संरक्षण ओलंपियाड’ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह आयोजन नगर के दयानंद बाल विद्या मंदिर, आर्य समाज मऊ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में नगर के 10 विभिन्न विद्यालयों से लगभग 320 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में ओलंपियाड परीक्षा और पर्यावरण विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। ओलंपियाड के शीर्ष पाँच विजेताओं और भाषण प्रतियोगिता के पाँच सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को विजेता ट्रॉफी, उपहार, प्रशस्ति पत्र और एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, 10 अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार और एक पौधा देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ. ए. के. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने जोर दिया कि पृथ्वी हमारी आने वाली पीढ़ियों की धरोहर है और इसे सुरक्षित रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। रोटेरियन प्रोफेसर डॉ. ए. के. मिश्रा ने बताया कि “पृथ्वी संरक्षण केवल एक विषय नहीं, बल्कि यह हमारे अस्तित्व से जुड़ा एक वैश्विक दायित्व है।” उन्होंने आगे कहा कि यदि बच्चों में आज जागरूकता विकसित होती है, तो भविष्य में वे जिम्मेदार नागरिक बनकर पर्यावरण को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। रोटरी क्लब के सचिव डॉ. एस. खालिद ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने सहभागी स्कूलों, शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया। उन्होंने रोटरी क्लब के सदस्यों और उपस्थित सभी साथियों के सहयोग को भी सराहा। कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन सौरभ बरनवाल ने बताया कि पृथ्वी संरक्षण ओलंपियाड का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में दिखाए गए अनुशासन, उत्साह और गंभीरता की सराहना की।
https://ift.tt/L4OyPfN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply