उन्नाव से राम भक्तों का एक बड़ा दल सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुआ। यह दल अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होगा। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने राम भक्तों को सम्मानपूर्वक विदा किया, इस दौरान पूरा परिसर ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से गूंज उठा। विधायक पंकज गुप्ता ने भक्तों को पटका और मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। उन्हें आयोजन की ओर से विशेष पहचान कार्ड भी सौंपे गए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बसों के माध्यम से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान हुए। इस दौरान महिलाओं, युवाओं और बुजुर्ग भक्तों में कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि अयोध्या में होने वाला यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होने वाला ध्वजारोहण पूरे देश के लिए गौरव का क्षण होगा। विधायक ने इसे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के प्रति देशभर में फैली भक्ति और उत्साह का अनोखा उदाहरण बताया। यात्रा स्थल पर भक्त रामभक्ति के रंग में डूबे नजर आए। ढोल-नगाड़ों की धुन और ‘जय श्रीराम’ के नारे पूरे वातावरण में गूंज रहे थे। कई श्रद्धालु पहली बार अयोध्या में किसी बड़े धार्मिक आयोजन में शामिल हो रहे थे, जिससे उनके चेहरों पर विशेष उत्साह था। राम भक्तों के दल के रवाना होने से पहले सामूहिक आरती भी की गई। स्थानीय लोगों ने भक्तों को फल और पीने का पानी भी वितरित किया। यात्रा में शामिल कई भक्तों ने कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण और अब ध्वजारोहण कार्यक्रम देखना उनके जीवन का सौभाग्य है। यात्रा को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए पर्याप्त बसों, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की तैयारी की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है, इसलिए सभी यात्रियों को अपनी टीम के साथ रहने और निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।
https://ift.tt/PCsWBQL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply