फतेहपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे में रविवार रात हाईवे पर बड़ी घटना सामने आई। रात करीब 9 बजे स्कॉर्पियो सवार युवकों ने कंटेनर ट्रक चालक को रोककर केबिन से खींचकर जमकर मारपीट कर दी। इस दौरान आधे घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। कार-ट्रक में टक्कर के बाद बढ़ा विवाद चौकी प्रभारी चौडगरा चंदन सिंह के मुताबिक, स्कॉर्पियो चालक महेश पटेल औंग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह औंग कस्बे से बकेवर की ओर एक शादी समारोह में बारातियों को ले जा रहे थे। इसी दौरान बाबा कुआं के पास हाईवे किनारे खड़ी स्कॉर्पियो में जहानाबाद से चौडगरा जा रहे एक कंटेनर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद कार सवार युवक भड़क गए और कंटेनर ट्रक का पीछा करते हुए उसे चौडगरा में रोक लिया। इसके बाद उन्होंने ट्रक चालक सतीश कुमार, निवासी लालगंज (रायबरेली), को केबिन से उतारकर पिटाई शुरू कर दी। पुलिस पहुंचते ही 8 युवक फरार, एक गिरफ्तार सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तो मारपीट कर रहे 8 युवक भाग निकले। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक महेश पटेल को हिरासत में ले लिया और चौकी ले आई। बाद में दोनों पक्षों में समझौता, फिर भी कार्रवाई पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक और कार चालक के बीच बाद में समझौता हो गया। इसके बावजूद, सार्वजनिक स्थान पर मारपीट करने और सड़क जाम करने के आरोप में स्कॉर्पियो चालक महेश पटेल के खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया है। हाईवे पर मारपीट की इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है कि मामूली टक्कर के बाद स्थिति हिंसक रूप ले ली। पुलिस ने फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
https://ift.tt/IO5SzjH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply