नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर में सत्र 2025-26 के लिए नवगठित छात्रा-परिषद के पदाधिकारियों का बैज अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने किया। इसी अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा सेंटम फाउंडेशन द्वारा इंटर्नशिप पूरी करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। समारोह की मुख्य अतिथि भाजपा, अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष रेशु भाटिया थीं। खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद उन्हें स्मृति चिन्ह और पौधे भेंट किए गए। पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई चीफ प्रॉक्टर मेजर मनमीत कौर सोढ़ी ने बताया कि छात्रा-परिषद का गठन वर्ष 2012 से किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास करना है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के अपने दृष्टिकोण पर लगातार काम कर रहा है। इसके उपरांत, अतिथियों ने नवगठित पदाधिकारियों को बैज प्रदान किए। प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि रेशु भाटिया ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए डिजिटल युग में तकनीकी दक्षता के महत्व के बारे में चर्चा की। संस्थान की प्रगति सामूहिक प्रयासों से ही संभव विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अंशु केडिया ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी संस्थान की प्रगति उसके सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों से ही संभव होती है। उन्होंने महाविद्यालय में कौशल विकास के लिए उपलब्ध सुविधाओं को छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि भारत के पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका केंद्रीय है। उन्होंने छात्रा-परिषद को इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया।कार्यक्रम के दौरान, सेंटम फाउंडेशन के प्रियांक गुप्ता ने ‘रिटेल ट्रेनी एसोसिएट’ के तहत प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। डॉ. विनीता सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रो. संगीता कोतवाल, डॉ. आभा पाल सहित बड़ी संख्या में प्रवक्ता और छात्राएं उपस्थित रहीं।
https://ift.tt/tZngxck
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply