लखनऊ के इंदिरा नगर में एक मकान में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। घटना की सूचना फायर स्टेशन इंदिरा नगर को मिली। जिसके बाद एफएसओ की नेतृत्व में फायर यूनिट मौके पर पहुंची। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। सीएफओ अंशु मित्तल ने बताया सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे इंदिरा नगर क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिकी।फायर टीम ने पहुंचकर देखा कि शकुंतला शर्मा के मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में आग धधक रही थी। घर में वेंटिलेशन न होने की वजह से पूरे मकान में धुआं भर गया। अग्निशमन कर्मियों ने तुरंत होज पाइप फैलाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। साथ ही खिड़कियां और दरवाजे खोलकर धुआं बाहर निकाला गया। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। हादसे में किसी को हताहत नहीं हुआ है। आग से घर में रखा सामान अलमारी, कूलर, एसी, मोबाइल फोन, टीवी, रजाई, गद्दे और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/tAQyk14
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply