जमुई के टाउन थाना क्षेत्र स्थित मनीयड्डा में एक व्यवसायी के घर पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके से पिस्टल के तीन खाली खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। सुमित की है बाजार में इलेक्ट्रॉनिक व बिजली की दुकान यह घटना सोमवार तड़के करीब ढाई से तीन बजे के बीच हुई। पीड़ित व्यवसायी की पहचान मनीयड्डा निवासी सुमित सिंह उर्फ गोरे सिंह (32) के रूप में हुई है। सुमित सिंह मनीयड्डा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक व बिजली की दुकान चलाते हैं और प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करते हैं। बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार हथियारबंद बदमाश सुमित सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए सुमित सिंह को घर से बाहर निकलने को कहा। जब घर से कोई बाहर नहीं आया, तो बदमाशों ने पिस्टल से घर पर तीन गोलियां चलाईं। इसके बाद वे हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से तीन पिस्टल के खाली खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पीड़ित व्यवसायी ने टाउन थाने में आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। टाउन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है। पुलिस द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/FI7Ae23
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply