उन्नाव में एक युवक और युवती ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत मिला। युवक का पैर कटा था। सिर का एक भाग बुरी तरह से कट गया था। युवती का शव भी ट्रैक के बीचो-बीच मिली। स्टेशन मास्टर ने सुबह जब दोनों के शव देखें। तो इसकी सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। परिजनों द्वारा रिश्ते को मंजूरी न मिलने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि, दोनों के परिवार का कहना है कि उन्हें दोनों के अफेयर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मामला अजगैन थाना क्षेत्र का है। आशंका जताई जा रही है कि सोमवार सुबह करीब 4 बजे दोनों ने आत्महत्या की। युवक के चाचा बोलो- हमें दोनों के अफेयर के बारे में कोई जानकारी नहीं
आत्महत्या करने वाले युवक और युवती की पहचान जमालपुर गढ़ी के रहने वाले सुरेंद्र (23) और सोहरामऊ थाना क्षेत्र के गौरी की रहने वाली सोनी (20) के रूप में हुई है। सुरेंद्र के पिता की मृत्यु 15 साल पहले ही हो चुकी है। उसके परिवार में एक भाई नरेंद्र और बहन कामिनी हैं। ये लोग खेती किसानी करके परिवार चलाते हैं। वहीं, सोनी के परिवार में पिता रामलखन, भाई सोनू और मोनू और बहन मोनी हैं। सुरेंद्र के चाचा संतपाल ने कहा- भतीजे की ट्रेन से कटने की सूचना मिलने पर हम स्टेशन पहुंचे। वहां एक्सीडेंट की बात बताई गई थी, लेकिन एक युवती भी साथ में कटी है। इन दोनों का क्या संबंध है मुझे कोई जानकारी नहीं है। ना ही ऐसी कोई बात सामने आई है। भाई बोला- मेरी बहन का युवक से कोई रिलेशन नहीं
वहीं, सोनी के भाई सोनू ने बताया कि उसे सुबह जीआरपी के द्वारा घटना की जानकारी हुई जिसके बाद वह स्टेशन पहुंचा। उसे पता चला कि पड़ोस गांव का रहने वाला युवक भी ट्रेन से कटा है। मेरी जानकारी में मेरी बहन का युवक से कोई रिलेशन नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी
हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। जीआरपी के उपनिरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में शवों का पंचायतनामा भरा गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल, जीआरपी इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/jVxkYBM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply