प्रयागराज में 25 हजार का इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार:मुजफ्फर गैंग का सदस्य अफजल 8 मुकदमों में वांछित, हाईवे से पकड़ा

संगम नगरी प्रयागराज में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोरांव थाना पुलिस और एसओजी गंगानगर जोन की संयुक्त टीम ने सोमवार को 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी अफजल को गिरफ्तार कर लिया। अफजल कुख्यात गौ तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर गैंग IR-5/22 का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी अफजल पर प्रयागराज और कौशांबी जिले के अलग-अलग थानों में आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, अफजल लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस विभाग ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नवाबगंज थाने में गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में वह वांछित था। इसी मुकदमे में वांटेड रहने के बाद पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए तुलापुर अंडरपास, कानपुर-वाराणसी हाईवे से उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक धारदार चापड़ भी बरामद किया। अफजल मूल रूप से कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह पिछले कई महीनों से प्रयागराज और कौशांबी जिलों में सक्रिय होकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। गौ तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों से वह लगातार पुलिस की नजरों में था। डीसीपी और एसओजी अधिकारियों ने संयुक्त अभियान के जरिए उसकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता करार दिया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर