मऊ जिले में सपा सांसद राजीव राय ने विभिन्न शिकायतों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी (DM) से मुलाकात की। उन्होंने डीएम को समस्याओं से संबंधित एक पत्रक सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा- या तो अधिकारी सुधर जाएं या जिला छोड़कर चले जाएं। सांसद राय ने बताया कि उन्हें कई जिलों में खाद के लिए लंबी कतारें देखने को मिलती हैं। उन्होंने एक जमीन की नापी से जुड़ा मामला भी उठाया, जिसे उन्होंने डीएम के संज्ञान में लाया। इस मामले में कोर्ट का स्टे ऑर्डर और एसडीएम का आदेश होने के बावजूद, एक लेखपाल ने नापी करने से इनकार करते हुए कहा कि ‘ऊपर से फोन आने पर वह हट जाएगा’। सांसद ने इस पर हैरानी जताई कि एक लेखपाल कोर्ट, डीएम और एसडीएम के आदेशों की अवहेलना कैसे कर सकता है। उन्होंने एक अन्य मामले का भी जिक्र किया, जहां सदर एसडीएम ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से संबंधित अवैध कब्जा हटाने और सर्वे करवाने के कोर्ट के आदेश को पूरा करने में असमर्थता जताई। सांसद ने कहा कि यदि एसडीएम अपना काम नहीं कर सकते, तो उन्हें अपनी कुर्सी पर भी नहीं बैठना चाहिए। सांसद राजीव राय ने कलेक्ट्रेट में खड़े होकर अधिकारियों को सीधे चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “या तो अधिकारी सुधर जाएं या जिला छोड़कर चले जाएं।” उन्होंने याद दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान उन्होंने 24 घंटे के भीतर डीएम और एसपी को स्थानांतरित करवाया था। सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से जुड़े मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती, जो सत्ता के संरक्षण में हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी नियमों का पालन नहीं करेगा, तो वे इस मामले को संसद तक ले जाएंगे। सांसद ने डीएम से कहा कि यदि भ्रष्टाचार नहीं रुका, तो संसद सत्र समाप्त होने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मऊ कलेक्ट्रेट में ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ आंदोलन करेंगे।
https://ift.tt/tmPFV4k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply