अयोध्या में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित धर्मध्वजारोहण कार्यक्रम को देखते हुए यूपी पावर कॉर्पोरेशन ने शहर में बिजली आपूर्ति को सुरक्षित और निर्बाध बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्यक्रम के दौरान 24 घंटे सतत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभाग ने एक दर्जन से अधिक मोबाइल ट्रॉली ट्रांसफार्मरों की वैकल्पिक व्यवस्था की है, ताकि आपात स्थिति में तुरंत बदली की जा सके। विभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। मुख्य अभियंता से लेकर प्रबंध निदेशक तक लगातार अयोध्या का दौरा कर बिजली व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं और हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। बिजली लाइनों की मरम्मत, ट्रांसफार्मरों की जांच एवं सुधार का काम तेजी से चल रहा है। ढीले तारों को कसने, पेड़ों की लटकती डालियां हटाने व जोखिमपूर्ण स्थानों को सुरक्षित करने जैसे कार्य प्राथमिकता पर किए जा रहे हैं। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम अयोध्या के मुख्य अभियंता ने बताया कि सभी विद्युत लाइनों का निरीक्षण पूरा कर लिया गया है और प्रत्येक खामी को दूर कर दिया गया है। मुख्य अभियंता ने आगे बताया कि किसी भी ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर तत्काल मोबाइल ट्रॉली ट्रांसफार्मर से सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। सभी बिजली घरों पर लाइन स्टाफ की शिफ्टवार ड्यूटी लगा दी गई है, जबकि कार्यक्रम से एक दिन पहले सभी मेंटेनेंस गैंग पूरी तरह अलर्ट मोड में रहेंगे। पावर कॉर्पोरेशन का दावा है कि पीएम के आगमन के दौरान शहर में बिजली आपूर्ति किसी भी हाल में बाधित नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं युद्धस्तर पर की जा रही हैं।
https://ift.tt/4L7dqQg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply