DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सिद्धार्थनगर में डीएम बोले- SIR में लापरवाही बर्दाश्त नहीं:बीएलओ पर होगी कार्रवाई, मतदाताओं से सहयोग की अपील

जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जीएन जिले में चल रहे विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं। वे लगातार विभिन्न मतदाता पंजीकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची अद्यतन कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर त्रुटि, शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को अभियान की प्रगति पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई बीएलओ अपने दायित्वों में चूक करता पाया गया तो उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने बीएलओ को गणना पत्रक की दो प्रतियां उपलब्ध कराने और मतदाताओं को फॉर्म भरने में मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक फॉर्म में नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लगाना अनिवार्य बताया। डीएम ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने गणना पत्रक सावधानीपूर्वक भरें और जमा करते समय पावती पर्ची अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने यह भी दोहराया कि सभी गणना पत्रक निर्धारित समय सीमा में ऑनलाइन अपलोड किए जाएं, क्योंकि डिजिटल दस्तावेजों के आधार पर ही आगे की प्रक्रिया संचालित होगी। जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से समय पर गणना पत्रक जमा करने की अपील की, ताकि नामों के सत्यापन, संशोधन और नए मतदाताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके। उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने का यह अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक संचालित होगा। इसके बाद विधानसभावार पहली मतदाता सूची 9 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। इस सूची पर 8 जनवरी तक दावा और आपत्तियां ली जाएंगी, जिनकी सुनवाई व सत्यापन के बाद अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी को जारी की जाएगी।


https://ift.tt/tMhp2bR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *