बांदा के मुरवल गांव में एक घर से लाखों रुपए के जेवर और 97 हजार रुपए नकद चोरी हो गए। यह घटना देर रात उस समय हुई जब घर में बेटी की सगाई और शादी की तैयारियां चल रही थीं। चोरी हुई नकदी बेटी की शादी की रस्मों के लिए रखी गई थी। देर रात करीब 1 बजे घर में एक महिला सो रही थी। उसे कुछ आहट सुनाई दी, जिसके बाद उसने छत पर जाकर देखा तो एक चोर दिखाई दिया। महिला ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोर उसे धक्का देकर भागने में सफल रहा। महिला के शोर मचाने पर परिजन और पड़ोसी इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुका था। पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि चोर सोने-चांदी के जेवर, जिनमें मंगलसूत्र, झुमका, पायल और बच्चियों के जेवर शामिल थे, चुरा ले गए। इसके अलावा घर में रखे 97 हजार रुपए नकद भी गायब हैं। बताया जा रहा है कि एक महीने बाद बेटी की शादी के लिए बरीक्षा और बयाना की रस्म होनी थी, जिसके लिए यह नकद राशि घर में रखी गई थी। पीड़ित के अनुसार, कुल 4 से 5 लाख रुपए की चोरी हुई है। घटना की सूचना मुरवल चौकी पुलिस को दी गई है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
https://ift.tt/8igUEzP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply