मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 22, 3 और 4 को जोड़ने वाली मुख्य बंजरिया–रैक प्वाइंट सड़क के निर्माण का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। सालों से जर्जर पड़ी इस सड़क को लेकर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने स्वयं स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तुरंत निविदा प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। इस फैसला से प्रतिदिन आवाजाही करने वाले हजारों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। 1200 फीट लंबी सड़क की स्थिति बदहाल करीब 1200 फीट लंबी यह सड़क बंजरिया रेलवे गुमटी से पेट्रोल पंप तक जाती है। रैक प्वाइंट होने की वजह से यहाँ से भारी वाहनों का लगातार आवागमन रहता है। इसके बावजूद ए-ग्रेड श्रेणी में शामिल इस सड़क की वर्षों से मरम्मत नहीं हुई, जिसके चलते सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई और कई लोग गिरकर घायल भी हुए। जनप्रतिनिधि लगातार उठा रहे थे मांग सड़क की खराब स्थिति को लेकर वार्ड 22 के पार्षद एहतेशामूल हक, वार्ड 3 की पार्षद मालती देवी, और वार्ड 4 की पार्षद मीना देवी लगातार आवाज उठा रहे थे। लोगों की शिकायतें बढ़ने लगीं तो नगर आयुक्त ने हस्तक्षेप किया और स्वयं मौके पर निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों में खुशी की लहर घनी आबादी वाले इस इलाके में टूटी सड़क और नाले के पानी से उठती बदबू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था। रोजाना करीब दो से तीन हजार लोग इस रास्ते से गुजरते हैं। सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जल्द शुरू होगा निर्माण का काम नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया कि लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द निविदा पूरी कर कार्य शुरू कराया जाएगा। पार्षदों का कहना है कि सड़क बन जाने से तीनों वार्डों के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
https://ift.tt/5aBWDMq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply