बेतिया नगर में सिनेमा के पास स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम सेंटर पर रविवार सुबह एक शिक्षक के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया। सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक इंदुभूषण झा, जो अपनी मां के नए एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कराने पहुंचे थे, ठगों का शिकार हो गए। ठग ने मदद का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से दो लाख रुपए से अधिक की अवैध निकासी और खरीदारी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शहर में सक्रिय एटीएम ठगी गिरोहों पर नजर रखने की बात कही है। मां का एटीएम एक्टिवेट करने गए थे बैरिया थाना क्षेत्र के सरेया ओझवलिया निवासी इंदुभूषण झा, जो सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक हैं, अपनी मां इंदू देवी के नाम से जारी नया एटीएम कार्ड एक्टिवेट कराने एटीएम सेंटर पहुंचे थे। उन्हें यह कार्ड दो दिन पहले ही डाक से प्राप्त हुआ था। भ्रमित कर एटीएम बदला एटीएम सेंटर में पहले से मौजूद 20-22 वर्ष के एक युवक ने इंदुभूषण झा को कार्ड एक्टिवेट करने में मदद करने का दिखावा किया। युवक ने जल्दबाजी का हवाला देते हुए उन्हें भ्रमित किया और इसी दौरान मौका पाकर झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। शिक्षक को इस धोखाधड़ी की भनक तक नहीं लगी। एटीएम से ट्रांजक्शन होने पर पता चला कुछ देर बाद शिक्षक को पता चला कि बदले हुए कार्ड का उपयोग रक्सौल के एक आभूषण दुकान और जूते-चप्पल के शोरूम में खरीदारी के लिए किया गया है। इसके अतिरिक्त, बानूछापर सहित कई अन्य स्थानों पर एटीएम से भी रुपये निकाले गए। कुल मिलाकर, दो लाख रुपए से अधिक की अवैध खरीदारी और निकासी की गई। पीड़ित ने थाने में शिकायत किया घटना की जानकारी होते ही इंदुभूषण झा ने नगर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी ली गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, शहर में इन दिनों एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोहों की सक्रियता बढ़ी है, जो एटीएम सेंटरों के आसपास घूमकर लोगों को निशाना बना रहे हैं।
https://ift.tt/7v81mV4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply