रामनगरी अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के मद्देनजर, बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध 26 नवंबर तक लागू रहेगा। अमेठी और सुल्तानपुर से अयोध्या की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को रोका जा रहा है। इसके लिए जिले के प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है। ध्वजारोहण समारोह के दिन, 25 नवंबर को, छोटे वाहनों को भी अयोध्या की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अयोध्या में बड़े आयोजनों के दौरान यातायात प्रबंधन की व्यवस्था लंबे समय से चली आ रही है। इस बार हजारों की संख्या में वीआईपी, श्रद्धालु और विभागीय वाहन अयोध्या-रायबरेली नेशनल हाईवे से होकर अयोध्या पहुंचेंगे। दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है। अयोध्या-रायबरेली हाईवे मार्ग से अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को हाईवे के कूरेभार तिराहे से सुल्तानपुर की ओर भेजा जा रहा है। प्रशासन ने वाहन चालकों से 26 नवंबर तक अयोध्या की यात्रा न करने की अपील की है। इसी प्रकार, रुदौली सर्किल क्षेत्र के भिटरिया- रामसनेही घाट से अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए सराय चौबे अंडरपास और असंद्रा के नई सड़क तिराहे पर भी बैरियर लगाकर वाहनों को रोका जा रहा है। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे के अयोध्या-सुल्तानपुर सीमा पर स्थित जमौली बॉर्डर और चौरे बाजार से भी बड़े वाहनों को अयोध्या की ओर नहीं आने दिया जा रहा है। केवल आपातकालीन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इन सभी सीमाओं पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं, ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो। पुलिस विभाग के जवान वाहनों की चेकिंग भी कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आज रात से छोटे वाहनों को भी जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
https://ift.tt/azIDi8w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply