करहल में एक टीवी रिपेयरिंग की दुकान में सट्टा लिखे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने 65 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर सट्टेबाजी का आरोप है। यह वीडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर तेजी से फैला था। इसमें करहल थाना क्षेत्र के मोहल्ला मनिहारान स्थित एक टीवी रिपेयरिंग की दुकान के अंदर खुलेआम सट्टे की खाईबाड़ी चलती दिख रही थी। वीडियो में दुकानदार को नंबर लिखते और ग्राहकों को सट्टा लगाते हुए स्पष्ट देखा जा सकता था। वीडियो सामने आने और भास्कर द्वारा इसे प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। करहल पुलिस ने जांच तेज करते हुए मोहल्ला मनिहारान जाटवान निवासी 65 वर्षीय साबिर पुत्र मौलाबख्श को गिरफ्तार किया। उसे करहल बस स्टैंड से लगभग 30 मीटर पहले पकड़ा गया। गिरफ्तारी के समय, पुलिस को साबिर की जैकेट से सट्टे के नंबरों से भरी एक डायरी, एक पेन और कुछ नगदी बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से लोगों को “₹1 के बदले ₹80 कमाओ” का लालच देकर सट्टा खेलने के लिए उकसा रहा था। पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए तत्काल कार्रवाई की। स्थानीय लोगों ने भी इस मामले को उजागर करने और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि मोहल्ले में लंबे समय से सट्टे का यह खेल चल रहा था, जिसका युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ रहा था। पुलिस ने सट्टेबाजी के इस गोरखधंधे पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
https://ift.tt/DN8fUxp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply