DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दिल्ली में गलत रनवे पर उतरा अफगानिस्तान का प्लेन:उड़ान भरने वाले रनवे हो गई लैंडिंग, गनीमत रही इस पर कोई विमान नहीं था

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां अफगानिस्तान का एक विमान उड़ान भरने वाले रनवे पर उतर गया। गनीमत रही कि इस रनवे पर कोई दूसरा विमान नहीं था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। घटना रविवार दोपहर 12:06 बजे की है, लेकिन सोमवार सुबह मीडिया में आई। अफगानिस्तान की एरियाना एयरलाइंस की यह फ्लाइट FG 311 काबूल से आ रहा था। सूत्रों के मुताबिक, विमान को रनवे 29 Left (29L) पर लैंडिंग की अनुमति दी गई थी, लेकिन पायलट ने गलती से इसे रनवे 29 Right (29R) पर उतार दिया। यह रनवे आमतौर पर टेकऑफ के लिए इस्तेमाल होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय रनवे 29R पर कोई विमान टेकऑफ के लिए मौजूद नहीं था, वरना गंभीर हादसा हो सकता था। एविएशन अथॉरिटीज ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उनका कहना है कि अफगानिस्तान के एविएशन अधिकारियों को इस गंभीर गलती को लेकर रिपोर्ट भेजी जाएगी। अधिकारी बोले- ये “मिरेकल एस्केप” दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने विमान के गलत रनवे पर उतरने की घटना को “मिरेकल एस्केप” बताया है। यानी, जब बहुत बड़ा हादसा होने की संभावना हो, लेकिन किसी संयोग या किस्मत से वह टल जाए। 7 नवंबर- दिल्ली एयरपोर्ट में तकनीकी खराबी आई इससे पहले 7 नवंबर को IGI पर ATC के ऑटोमैटिक मैसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में तकनीकी खराबी से फ्लाइटस ऑपरेशन 12 घंटे से ज्यादा प्रभावित रहा था। 800 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स देरी से उड़ीं थीं, जबकि 20 को रद्द करना पड़ा था। एयरपोर्ट का ऑपरेशन 48 घंटे के बाद नॉर्मल हुआ था। सिस्टम में खराबी की 2 थ्योरी आई थी ————————— ये खबर भी पढ़ें… दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 कल से यात्रियों के लिए खुलेगा:केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन; अप्रैल में अपग्रेड करने के लिए बंद हुआ था दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नया टर्मिनल-2 (T-2) रविवार रात से यात्रियों के लिए खुल जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया।​ यह अपग्रेड विंटर शेड्यूल के साथ शुरू हो रहा। टर्मिनल में सेल्फ बैग ड्रॉप, वर्चुअल इंफो डेस्क और छह नए बोर्डिंग ब्रिज लगे हैं। ये सुविधाएं यात्रियों को तेज और आसान सफर देंगी।​ पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/iHx6IsQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *